पेरू में कोरोना वायरस का कहर, बनाए जा रहे है मल्टीस्टोरी कब्रिस्तान



पेरू में भी कुछ ऐसा ही हाल देखा जा रहा है, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1000 हो गया है जिसकी वजह से अब शवों को अस्पताल से लेकर शवगृहों में रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। इसी को देखते हुए पेरू सरकार अब मल्टीस्टोरी शवगृह तैयार कर रही है।




नई दिल्ली। एक जगह जहां कोरोना वायरस से दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा ढाई लाख के पार हो चुका है वहीं  इससे रोजोना होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिल रही है। बता दे कि पहले कोरोना वायरस से मरने वालों में जहां रोजाना पूरी दुनिया में आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी, वहीं पिछले दो दिनों में ये आंकड़ा कम होकर चार हजार के आसपास रह गया है। लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार होकर नहीं आ जाती है तब तक शायद कोरोना वायरस के मामलें घटते-बढ़ते रहेंगे। ऐसा ही कुछ पेरू में देखने को मिल रहा है । पेरू में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,344 हो गई है और 47,372 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां 2 मई से कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मौत का आंकड़ा हजार के पार हो चुका है। 


शवों को रखने के लिए बनाए गए मल्टीस्टोरी कब्रिस्तान


पेरू में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों और मौत के आंकड़ों की वजह से अब अस्पताल और शवगृहों में शवों को रखने की जगह भी कम पड़ गई है। बता दे कि ये सिर्फ पेरू देश का ही नहीं बल्कि हर देश का ऐसा ही हाल है। लातिन अमेरिकी देश इक्वाडोर के सबसे बड़ी आबादी वाले शहर ग्वायाक्विल में कोरोना से मरने वालों के शवों को उठाने और दफनाने तक के लिए लोगों को अब कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही इतनी मौते होने के कारण शवों को दफनाने के लिए कब्रिस्तान में जगह भी नहीं बची है। पेरू में भी कुछ ऐसा ही हाल देखा जा रहा है, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1000 हो गया है जिसकी वजह से अब शवों को अस्पताल से लेकर शवग्रहों में रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। इसी को देखते हुए पेरू सरकार अब मल्टीस्टोरी शवगृह तैयार कर रही है। तैयार इन मल्टीस्टोरी शवगृहों में अब कोरोना मृतकों के शवों को रखा जा रहा है। बता दे कि पेरू में अब तक 46 हजार से ज्यादा कोरोना सक्रंमितों के मामले सामने आ चुकें है।